Posts

Showing posts with the label जगदीशचंद्र माथुर Janadeshchandra Mathur A.I.R Swati Balivada

जगदीश चंद्र माथुर जी का 103व जयंती

Image
“दूरदर्शनं जैसे माद्यम की शक्ति को पहचानिए और जैसा कि पश्चिम के मीडिया पंडित कहते हैं,    ‘मीडिया इज़ द मैसेज’  (Media is the message) इस भ्रम को तोड़िये और साबित कीजिये कि  ‘मैन बिहाइंड मीडिया इज़ द मेसेज़ ( Man behind media is the message)” – जगदीशचंद्र माथुर  जगदीशचंद्र माथुर जी का आज व जयंति परिवर्तन और राष्ट्र निर्माण के ऐतिहासिक समय में माथुर जी आई. सी. एस(I.C.S), आल इंडिया रेडियो (A.I.R) के डायरेक्टर जनरल (D. G) थे। उन्होंने ही ए. आई. आर (A.I. R) का नामकरण आकाशवाणी किया हैं। “सरकार किसी भी भाषा से चलाई जाए पर लोकमंत्र हिंदी और भारतीय भाषाओं के बल पर ही चलेगा” – जगदीशचंद्र माथुर परिवर्तन और राष्ट्र निर्माण के ऐतिहासिक समय में माथुर जी , I.C.S, A.I.R  के D.G थे जिन्होंने  आकाशवाणी का नामकरण किया था। आज माथुर जी का 103व जयंती हैं जिन्होंने हिंदी साहित्य एवं भारतीय इतिहास में चिर स्मर्णीय किरदार निभाकर आज हम सबको गर्व और प्रेरणा दायक रहे।  स्वाति बलिवाडा, swatipatnaik@yandex.com 16-07-2020